मध्य आयु वह उम्र है जो देश की आबादी को दो भागों - युवा और बुजुर्ग में बांटता है। 1950 के दशक में भारत की मध्य आयु 20 वर्ष से नीचे थी जो अभी ज्यादातर अफ्रीकी देशों की है। वैसे तो मध्य आयु के लिहाज से भारत अब भी दुनिया में सबसे युवा देशों में शामिल है, लेकिन यह धीरे-धीरे 1950 के दशक वाले यूरोप की तरफ खिसक रहा है...