2015-15 में 18-49 वर्ष की 31.2% महिलाओं ने पति द्वारा मारपीट या यौन हिंसा की शिकायत की थीं। पांच साल बाद 29.3% महिलाओं ने ऐसी शिकायत की। पिछले साल जिन शेष 17 राज्यों के आंकड़े जारी किए गए थे, उनमें 44% के साथ कर्नाटक इस मामले में टॉप पर रहा था। 18-29 वर्ष की 1.5% महिलाओं ने बताया कि उन्हें 18 वर्ष की उम्र तक यौन हिंसा का शिकार होना पड़ा था।