बिहार को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कुल शहरी प्रजनन दर रिप्लेसमेंट लेवल से कम है। ग्रामीण प्रजनन दर भी रिप्लेसमेंट लेवल से ऊपर सिर्फ बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में ही है। छोटे राज्यों में मेघालय, मणिपुर और मिजोरम इस श्रेणी में आ रहे हैं। वहीं, बड़े राज्यों में जम्मू-कश्मीर ऐसा है जहां सबसे कम प्रजनन दर है।